महामना शिक्षण संस्थान

महामना शिक्षण संस्थान पं0 मदन मोहन मालवीय जी के जीवन मूल्यों से प्रेरित, लखनऊ ;उ0प्र0द्ध में स्थित शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष प्रकार का सेवा प्रकल्प है। यह प्रकल्प भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अन्तर्गत संचालित है।

महामना शिक्षण संस्थान एक संतुलित एवं विकासशील समाज की परिकल्पना की ओर लक्षित है। एक ऐसा समाज जो भारत की महानतम सांस्कृतिक धरोहरों को साथ लेकर राष्ट्र के उज्ज्वलतम् भविष्य को प्राप्त करने को दृढ़ संकल्पित हो। प्रकल्प की यह प्रेरणा है कि भारत के प्रत्येक बालक/बालिका को अपने पूर्ण चारित्रिक, शैक्षणिक, समाजिक एवं आध्यात्मिक विकास को प्राप्त करने का एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को सफल बनाने का सामर्थ्य तथा अवसर प्राप्त हो।

यह प्रकल्प भारतीय समाज के प्रतिभा सम्पन्न परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर बालक/बालिकाओं को उनकी प्रतिभानुसार बौ(िक एवं शैक्षणिक विकास हेतु अनुकूल वतावरण व अन्यान्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है, जिससे वे सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकें।

महामना शिक्षण संस्थान का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इसी लक्ष्य के अन्तर्गत प्रकल्प के मुख्य उद्देश्य हैंः-

  1. विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से समाज में उन्नत एवं सुदृढ़ करना।
  2. विद्यार्थियांे के विकास के लिए शिक्षा के माध्यम से नवीन एवं विशिष्ट अवसरों का विकास करना।
  3. विद्यार्थियों की प्रतिभा को राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करना।
  4. प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा को आर्थिक अक्षमता के कारण कुंठित होने से बचाना तथा उनमें आत्मविश्वास, आर्थिक, सामाजिक स्वतंत्रता व स्वावलम्बन का विकास करना।
  5. शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में निर्णय लेने तथा नेतृत्व करने की क्षमता का विकास करना।
  6. ज्ञानवर्धन के साथ ही विद्यार्थियों का सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व निर्माण करना।
  7. शिक्षित मेधा के रूप में विद्यार्थियों को परिवार एवं समुदाय में साकारात्मक परिवर्तन के माध्यम के रूप में विकसित करना।
  8. समाज के समर्थ एवं क्षमतावान व्यक्तियों को विद्यार्थियों की शिक्षा, दीक्षा एवं विकास से जोड़कर समाज में समावेशिता को प्रोत्साहित करना।

संस्थान की सफल जीवन यात्रा

19 जनवरी 2019 को महामना शिक्षण संस्थान की स्थापना हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास हुआ। मा0 लालजी टण्डन, महामहिम राज्यपाल, बिहार प्रदेश, मा0 कृष्ण गोपाल जी, सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और मा0 ब्रह्मदेव शर्मा ;भाई जीद्ध की गरिमामयी उपस्थिति रही।

  • प्रथम बैच के आई.आई.टी. ;जे.ई.ई.द्ध की तैयारी कर रहे 7 विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों ने देश व प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैं।
  • द्वितीय बैच के आई.आई.टी. ;जे.ई.ई.द्ध की तैयारी कर रहे 13 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों ने देश व प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैं। 1 विद्यार्थी डठठै में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहा है।
  • तृतीय बैच के आई.आई.टी. जे.ई.ई. की तैयारी कर रहे 14 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों ने देश व प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण करने में लगे हैं।

2023-24 तक संस्थान में कुल 114 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। शुरुआती बैच के कई छात्रों को सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिला है।

आपका सहयोग

  • एक विद्यार्थी पर आने वाला वार्षिक व्यय रूपये 1,00,000.00
  • विद्यार्थी आवास हेतु योगदान रूपये 5,00,000.00
  • अध्ययन कक्ष हेतु योगदान रूपये 10,00,000.00
  • बी0टेक/एम.बी.बी.एस में अध्ययनरत एक विद्यार्थी का वार्षिक शुल्क रू0 1.25 लाख का योगदान।